उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में नवाबगंज-सरेसा मार्ग पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। मृतक की पहचान बरुआ निवासी 32 वर्षीय लल्लन पुत्र गुरु प्रसाद के रूप में हुई है। बताया गया कि लल्लन सरेसा क्षेत्र में राजगीरी का काम करता था। वह शुक्रवार सुबह काम के लिए घर से निकला था और देर शाम बाइक से वापस लौट रहा था। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में घायल हुए अन्य दो युवक सुनील पुत्र छेदीलाल और चन्ना पुत्र पूतु राम, दोनों बरुआ के निवासी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है। सूचना मिलने पर अजगैन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। मृतक लल्लन, नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख रोशनी रावत के चाचा छेदीलाल का पुत्र था। हादसे की खबर से गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। लल्लन अपने पीछे पत्नी धन्नो, माता शांति, तीन पुत्र (दीपांशु, प्रियांशु, हिमांशु) और दो पुत्रियां (छाया, हिमांशी) का भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी लल्लन पर ही थी, जिससे अब उनके परिवार के सामने गंभीर आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
https://ift.tt/pOcqh3U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply