भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना में गोला-बिजुआ राज्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 68 वर्षीय बुजुर्ग लोकराम भार्गव की मौत हो गई। यह घटना बृहस्पतिवार शाम गदियाना के समीप हुई। हादसे में बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ओएल ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सेनपुर गांव निवासी लोकराम भार्गव बृहस्पतिवार शाम करीब 4 बजे गदियाना चौराहे पर सब्जी लेने जा रहे थे। गदियाना और सेनपुर के बीच उन्हें पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकराम सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर लोकराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिजुआ पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार दो व्यक्तियों में से एक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान मौलवी गंज निवासी 30 वर्षीय महेश कुमार पुत्र प्यारे लाल के रूप में हुई है। बिजुआ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
https://ift.tt/XP1ped9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply