लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप बोलेरो ने कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज जारी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने पिकअप कब्जे में लिया है। काशीराम कट दरोगा खेड़ा के पास मंगलवार को रात 9 बजे भीषण हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को टक्कर मार दी है। टक्कर के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान सीएसए कालोनी दरोगा खेड़ा निवासी प्रशांत कुमार पांडे, तोफिक आलम, आफताप आलम, जुबेर आलम और अमित कुमार के रुप में हुई। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है। चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/s98lrpI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply