सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा बहरौली गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुआ, जब 65 वर्षीय चुनका पुत्र दयाल साइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क किनारे लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी गई। हालांकि काफी देर तक घायल बुजुर्ग सड़क पर ही पड़े रहे, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी गई। सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महमूदाबाद ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही महमूदाबाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात पिकअप वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/TCUw2g8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply