औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे एक हादसा हो गया। कानपुर की ओर जा रहे स्कूटी सवार दो लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इंडियन ऑयल चौकी के समीप हुए इस हादसे में डंफर ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद दोनों को कुचल दिया, जिससे महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि मृतक लल्लन सिंह (65) पुत्र करन सिंह निवासी गोहन, जालौन थे। उनकी पत्नी रेशमा देवी (65) भी उनके साथ थीं। वे जनपद कानपुर देहात के थाना सट्टी में अपने साढू के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर की रफ्तार काफी तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों शव क्षत-विक्षत हो गए। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह तथा पुलिस बल ने हाईवे पर यातायात नियंत्रित कर शवों को हटवाया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजन पहुंच गए हैं और उन्होंने ही मृतकों की शिनाख्त की है। मौके पर यातायात सामान्य रूप से संचालित है, जबकि डंपर की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/ntXzMqJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply