मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर संगम चौराहे के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना दिल्ली से मेरठ की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर के अनियंत्रित होकर बाइक से टकराने के बाद हुई। रात करीब 3 बजे हुए इस हादसे में कैंटर ने बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर करीब 10 मीटर तक घसीटा। इसके बाद कैंटर अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकराया और नाले में जा गिरा। मृतकों की पहचान कमलापुर, थाना मेडिकल निवासी 25 वर्षीय नितिन पुत्र धर्मेंद्र और रिठानी निवासी 30 वर्षीय कविता पत्नी जयवीर के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रिठानी निवासी पूनम पत्नी शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घटनास्थल पर मौजूद ट्रू वैल्यू कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पूनम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने मौके से कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर परतापुर सतवीर सिंह अत्री के अनुसार, मृतक और घायल तीनों एक ही टीम के सदस्य थे और शादी समारोहों में सजावट का काम करते थे। वे गुरुवार रात मोहिउद्दीनपुर के एक मंडप में कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे। नितिन की जेब में मिले मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kPrB7AN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply