DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

तेज-तर्रार IG एलआर कुमार कप सिरप केस की जांच करेंगे:योगी सरकार ने SIT का अध्यक्ष बनाया; 30 दिन में सौपेंगे रिपोर्ट

योगी सरकार ने कफ सिरप मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बना दी है। टीम में एक अध्यक्ष और दो सदस्य हैं। SIT का प्रभारी यानी अध्यक्ष IG कानून व्यवस्था एलआर कुमार को बनाया गया है। साथ ही STF के SSP सुशील घुले चन्द्रभान और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त मुख्यालय अखिलेश कुमार जैन सदस्य हैं। सचिव मोहित गुप्ता की तरफ से यह जानकारी दी गई है। SIT कोडीन युक्त सिरप की तस्करी और फर्जी फर्मों के जरिए अरबों की कमाई के मामले की जांच करेगी। यह टीम कफ सिरप की तस्करी में अवैध रूप से हुए वित्तीय लेन-देन, नेपाल व बांग्लादेश में सिरप की तस्करी की जांच करेगी। साथ ही इस गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल, उसके परिवार और अन्य सहयोगियों के दुबई भागने के मामले में आरोपियों के प्रत्यर्पण के लिए भी काम करेगी। एक माह में SIT अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। इस मामले में 20 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। SIT इस पूरे प्रकरण में पूर्व सांसद के करीबी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, अमित टाटा और अन्य के नेटवर्क का ब्योरा जुटाएगी। यह भी देखेगी कि ये गिरोह किस तरह से वाराणसी से लेकर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश व नेपाल तक तस्करी कर रहा था। एसआईटी आरोपियों की फर्जी फर्मों, उनके लेन-देन की जांच भी करेगी। SIT के बारे में जानिए… एलआर कुमार: चार साल NIA में रहे सुशील कुमार घुले: 5 जिलों में एसपी रह चुके
मौजूदा समय में एसएसपी एसटीएफ हैं। मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले सुशील कुमार घुले हाथरस, कासगंज, मऊ, सीतापुर और बरेली के एसएसपी रह चुके हैं। 25 जून 2024 से वे यूपी एसटीएफ में एसएसपी के पद पर तैनात हैं। अखिलेश कुमार जैन: FSDA मुख्यालय में तैनाती DGP ने कहा था- सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए कफ सिरप मामले में सोमवार को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, FSDA सचिव रोशन जैकब और डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। रोशन जैकब ने कहा- कोडीन कफ सिरप मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा- कोडीन कफ सिरप का इस्तेमाल बीमारी के लिए नहीं, बल्कि नशे के लिए कराया जा रहा है। वहीं जौनपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कफ सिरप मामले में जो दोषी होगा सब नपेंगे, चाहे नेता हो या कोई भी। वाराणसी में 60 लाख कीमत के 3 हजार कफ सीरप बरामद शुभम के करीबी के गोदाम में पेटियां छिपाई थीं, कर्मचारी घर छोड़कर भागे वाराणसी समेत पूर्वांचल में फैले कफ सिरप सिंडीकेट पर एक्शन में जुटी पुलिस को मंगलवार शाम बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने कफ सिरप माफिया शुभम जायसवाल के करीबी और बिजनेस पार्टनर मनोज कुमार के गोदाम पर छापा मारा। गांव में बंद पड़े गोदाम के अंदर पुलिस को लाखों रुपए की कफ सिरप बरामद हुई। इन सीरप के गत्तों को पुराने परिसर में छिपाकर और ढक कर रखा गया था। ​एसआईटी ने सूजाबाद के इस गोदाम से आजाद जायसवाल की एक गाड़ी बरामद की है। कैंपस को सील कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कनेक्शन अब सीधे तौर पर शुभम जायसवाल से जुड़ा है, जिससे रैकेट के मुख्य सरगनाओं पर शिकंजा कसने की संभावना है। वाहन की बरामदगी दोनों मामले आपस में जुड़े होने की पुष्टि है। पढ़ें पूरी खबर… ———— यह खबर भी पढ़िए:- पूर्व चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने वाले वकील पर हमला:यूपी के राकेश किशोर को चप्पलों से पीटा; लगाए सनातन धर्म की जय के नारे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले बरेली के वकील राकेश किशोर पर मंगलवार को हमला हुआ है। उनकी एक वकील ने चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें 71 साल के राकेश किशोर खुद को बचाते दिख रहे हैं। वे ‘सनातन धर्म की जय’ का नारा भी लगा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/M3rDc6j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *