बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने वाले तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए तेजप्रताप यादव ने ये बातें कहीं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया है। उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की है। तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि पार्टी अभी ऑफलाइन मोड में सदस्यता अभियान चला रही है। जल्द ही ऑनलाइन मोड में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। तेजप्रताप यादव ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा, ‘उन्होंने मांग की है तो उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए। मैं खुद यहां सुरक्षित नहीं हूं। मैं अपनी बहन के साथ खड़ा हूं।’ बिहार में एक भी कैंडिडेट नहीं जीता पाए थे तेजप्रताप बिहार विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप यादव की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा था। खुद तेजप्रताप यादव भी महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। हालांकि उनको जीत नहीं मिल सकी थी। उन्हें 51 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। वो तीसरे नंबर पर रहे थे। इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह ने हराया था। तेजप्रताप को मिले थे 35,703 वोट मिले थे विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप की उम्मीदवारी के बाद यह सीट काफी चर्चा में रही थी। वो 2015 में यहां से विधायक चुने गए थे। हालांकि, इस बार हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें महज 35703 वोट मिले। इस सीट पर कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। यहां पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था। अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। वैशाली के महुआ सीट से वो चुनाव लड़े, हेलिकॉप्टर से खूब प्रचार भी किया, लेकिन वो चुनाव हार गए। यह वही महुआ सीट है, जहां से वे 2015 में पहली बार राजद प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे और पहली बार में ही बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे। इस चुनाव में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। राजद के पूर्व विधायक डॉ. मुकेश रौशन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महुआ की सीट पर पहली बार लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने कब्जा जमाया। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 25 मई को तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इस परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। चुनाव से पहले तेज प्रताप की निजी तस्वीरें वायरल हुईं थी 24 मई 2025 को तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो पोस्ट हुईं। इसमें तेज प्रताप के साथ एक लड़की नजर आ रही थी। कैप्शन लिखा गया कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’ कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट हो गया। पांच घंटे बाद तेज प्रताप के अकाउंट से फिर एक पोस्ट हुआ। इसमें लिखा गया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। जब विवाद बढ़ने लगा तो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। ————– ये खबर भी पढ़िए… तेजप्रताप यादव का दावा- उन्हें भूत दिखा, डरकर कैमरामैन बेहोश:रात में सफेद कपड़ों में शख्स को देखकर भागने लगे; बोले- देखिए ये पेड़ हिल रहा है विधानसभा चुनाव में हार के बाद से तेजप्रताप यादव अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं। आए दिन वो नया वीडियो डाल रहे हैं। तेजप्रताप यादव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भूत देखने का सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने खुद वीडियो बनाकर अपने वीडियो ब्लॉग TY Vlog में भूतों का जिक्र किया है। पूरी खबर पढ़िए
https://ift.tt/eLfDYNJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply