DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

तू रोज तड़पेगी देखलई दिल विच मैं थोड़ा रह गया:मेरठ में सुसाइड करने वाले युवक का इमोशनल पोस्ट, घर पर ही लगाई थी फांसी

मेरठ के ब्रहमपुरी थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुरी निवासी युवक नकुल ने घर पर ही अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। नकुल ने गाटर पर फांसी का फंदा बनाया और लटककर जान दे दी। किसी युवती से नकुल का अफेयर था। दोनों में झगड़ा हुआ और स्ट्रेस में आकर नकुल ने जान दे दी। पिछले 1 साल से नकुल अपने सोशल मीडिया पर दुखभरे पोस्ट कर रहा था। उसने रेस्ट इन पीस लिखकर भी एक पोस्ट शेयर की थी। साथ ही उसने तू रोज तड़पेगी देखलई जो तेरे दिल विच मैं थोड़ा रह गया सांग लगाकर भी वीडियो पोस्ट किए हैं। सबसे पहले पूरी घटना पढ़ते हैं नकुल ने बुधवार रात सुसाइड किया था। वो मेरठ की एक फैक्ट्री में लोअर स्टिचिंग का काम करता था। 22 साल के नकुल के पिता प्रमोद हैं। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। बुधवार रात नकुल घर की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में गाटर से लटका मिला। मां ने सबसे पहले बेटे को लटका देखा फिर शोर मचाया। शोर सुनकर नकुल का बड़ा भाई अनुज, छोटी बहन श्वेता भी कमरे में पहुंची। इसके बाद पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव को उतारा और मोर्चरी भेज दिया। सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट नकुल इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव था। उसने अपनी कई पोस्ट शेयर की हैं। इसमें उसने लिखा कि तू रोज तड़पेगी देखलई दिल विच मैं थोड़ा रह गया। कि पता कि फोटो पर कब हो जावे RIP, RIP। अपनी पोस्ट में नकुल ने लिखा कि बावली कै तेरा इक बारी-बारी.. इस तरह नकुल ने अपनी कई पोस्ट शेयर की है। लोगों का कहना है कि नकुल काफी स्ट्रेस में रहता था वो परेशान था इसलिए उसकी पोस्ट दुखभरी होती थी, इसी तनाव में उसने सुसाइड किया है। पुलिस का बयान पढ़िए…
ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नहीं है। उनके अनुसार, युवक शराबी था और घटना के समय भी शराब के नशे में था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


https://ift.tt/YpvdQoi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *