बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र से लापता हुईं तीन सहेलियों को पुलिस ने आज दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस टीम उन्हें बिजनौर लेकर पहुंची है। ये युवतियां 24 नवंबर को अपने घर से बिना बताए चली गई थीं। ये तीनों युवतियां नजीबाबाद क्षेत्र के एक गांव की निवासी हैं और आपस में सहेलियां हैं। दरअसल, 24 नवंबर को दोपहर बाद तीनों सहेलियां बिना बताए घर से कहीं चली गईं। तीनों के एक साथ लापता होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि नजीबाबाद क्षेत्र की तीन युवतियां घर से चली गई हैं। उनकी बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने तीनों युवतियों को आज नई दिल्ली से सकुशल बरामद किया है। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वे घूमने-फिरने के लिए खुद ही घर से निकली थीं। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/9UzNpRi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply