कोडीन युक्त कफ सिरप व नारकोटिक्स श्रेणी की दवाइयां मिलने के मामले में औषधि विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने तीन मेडिकल फर्मों के ड्रग लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। लाइसेंस निरस्त होने वालों में बिरहाना रोड स्थित मां लक्ष्मी फार्मा, मेसर्स एएस फार्मास्यूटिकल कल्याणपुर और मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स बिरहाना रोड शामिल हैं। इन सभी पर सिरप व दवाओं को अधिक मात्रा में बेचने व उनका ब्योरा न दे पाने का आरोप है। बीते महीने पड़े थे छापे ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि इन सभी फर्मों पर बीते महीनों में छापे पड़े थे। छापों में इनमें कोडीन युक्त कफ सिरप व नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं मिली थी। टीम द्वारा बेचे जाने व भंडारण के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो यह लोग दिखा पाने में अक्षम रहे, जिसके बाद इन पर एफआईआर कराई गई थी। मामले में जांच फिलहाल जारी है। औषधि विभाग की टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि इनके द्वारा कोडीन युक्त सिरप व नशीली दवाओं को कहा पर सप्लाई किया गया है। औषधि विभाग इस ओर भी जांच कर रहा है कि कहीं इन दवाओं का उपयोग नशे के लिए तो नहीं किया जा रहा था।
https://ift.tt/beVWs6m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply