गढ़ रोड स्थित होटल सम्राट हेवन्स में तीन दिवसीय ड्रीम बुक फेयर की शुरुआत आज से हो गई हैं। यह बुक फेयर तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है और पहले ही दिन शहरवासियों में खूब उत्साह देखने को मिला। फेयर में प्रत्येक वर्ग और हर रुचि के पाठकों के लिए 3,000 से ज्यादा किताबें उपलब्ध हैं। आयोजकों ने बताया कि किताबों को अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है, जिसमें प्रीमियम सेक्शन और हिंदी साहित्य सेक्शन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खास बात यह रही कि इस बार भी मेरठ में हिंदी साहित्य को सबसे अधिक पसंद किया गया। फेयर में खतौली की लेखिका शिवी आशीष स्वामी भी उपस्थित रही,जो अपनी किताब ‘आशिवी’ लेकर यहां पहुंचीं। उन्होंने बताया कि यह किताब उन्होंने अपने शहीद पति आशीष स्वामी से प्रेरित होकर लिखी है। उनकी यह पुस्तक एक संदेश भी देती है—कि यदि किसी सैनिक के प्राण किसी बीमारी या दुर्घटना में चले जाते है,तो उसे भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। लेखिका ने कहा कि इस किताब के माध्यम से वह मिशन शक्ति के तहत रूढ़िवादी परंपराओं के खिलाफ आवाज उठाना चाहती हैं, जो आज भी महिलाओं के साथ हो रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस पुस्तक के लिए प्रेरणा उन्हें प्रेमचंद की प्रसिद्ध रचना ‘गुनाहों का देवता’ से मिली है। उनकी पुस्तक ‘आशिवी’ को कल से हिंदी साहित्य सेक्शन में अन्य किताबों के साथ रखा जाएगा। फेयर में किताबें किलो के हिसाब से बेचने का अनोखा तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 1 किलो किताबें 400 रुपये में मिल रही हैं, वहीं कुछ किताबों पर 30% तक की छूट भी दी जा रही है। बुक्स की कीमत 100 रुपये से शुरू है, जिससे हर बजट के पाठकों को फायदा मिल रहा है। बच्चों के लिए एक अलग सेक्शन बनाया गया है |यहाँ 20 से अधिक तरीके की किताबें उपलब्ध हैं ।आयोजक बुक माफिया के अनुसार हैरी पॉटर सीरीज और हिंदी साहित्य सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में शामिल हैं। युवाओं की पसंद इस बार भी फिक्शन और मार्केटिंग से जुड़ी किताबें ही रहीं। सभी आयु के लोग पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे और किताबों की खरीदारी की। यह बुक फेयर 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। आयोजकों का कहना है कि फेयर में इस बार किताबों के चयन, रेंज और डिस्काउंट पहले से ज्यादा आकर्षक हैं। सम्राट हेवन्स में लगा यह बुक फेयर मेरठ के पुस्तक प्रेमियों के लिए ज्ञान, रोमांच और साहित्यिक आनंद का एक बेहतरीन मौका साबित हो रहा है।
https://ift.tt/9U0RNdE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply