जहानगंज थाना क्षेत्र के कोरिखेड़ा गांव में तीन दिन से लापता 9 वर्षीय बालक आशुतोष गुप्ता उर्फ अंशू का शव रविवार दोपहर आलू के खेत में मिला। बालक बुधवार को खेलते समय लापता हो गया था। चंद्रप्रकाश गुप्ता के पुत्र आशुतोष के लापता होने के बाद पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार को डॉग स्क्वॉड टीम बुलाई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी। रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक किसान अपने आलू के खेत में दवा छिड़कने गया था। उसे वहां बच्चे का कोट पड़ा दिखा। खेत की तलाशी लेने पर 9 वर्षीय आशुतोष का शव मिला। किसान ने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी और बालक के पिता से संपर्क किया, जिसके बाद शव की पहचान हुई। सूचना मिलते ही जहानगंज और मोहम्मदाबाद थानों के पुलिसकर्मी और एसएचओ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
https://ift.tt/rsidmtb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply