तिहाड़ जेल में बंद आरोपी महेश सिंह को दिल्ली पुलिस की विशेष टीम सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्नाव जिला न्यायालय में पेश करने पहुंची। उसके खिलाफ लंबित तीन गंभीर मुकदमों की सुनवाई ACJM-1 अदालत में चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी महेश सिंह उन्नाव जिले के माखी गांव का निवासी है और उस पर सदर कोतवाली सहित कुल तीन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से दो मामले माखी थाना क्षेत्र से जुड़े बताए गए हैं। वह पिछले चार वर्ष से तिहाड़ जेल में निरुद्ध है। अदालत में सोमवार को तीन मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें दो में जिरह की प्रक्रिया पूरी हो गई, जबकि तीसरे मुकदमे में गवाहों के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं। महेश सिंह को रविवार रात दिल्ली पुलिस उन्नाव लेकर रवाना हुई थी और सोमवार सुबह निर्धारित समय पर कोर्ट में पेश किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर अदालत परिसर और कोर्ट कक्ष के बाहर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। सुनवाई के दौरान अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से दलीलें पेश की गईं। जिरह के बाद अदालत ने अगली तारीख निर्धारित कर दी। पेशी पूरी होने के बाद पुलिस टीम शाम होते ही आरोपी को वापस तिहाड़ जेल ले गई।
https://ift.tt/m0OpCsJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply