बागपत जनपद के बड़ौत तहसील क्षेत्र के गांव बड़का में सर्व समाज की एक पंचायत आयोजित की गई। इस पंचायत में गांव के तालाब की सफाई न होने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 25 दिसंबर तक तालाब की सफाई नहीं होती है, तो वे आंदोलन करेंगे। गांव बड़का निवासी आनंद कुमार कश्यप पिछले कई वर्षों से तालाब की सफाई के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। 15 दिसंबर को उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर 25 दिसंबर तक तालाब की सफाई नहीं होती है, तो वे ग्रामीणों के साथ तालाब में समाधि ले लेंगे। इस चेतावनी और तालाब की दुर्दशा को लेकर गांव में गहरा आक्रोश है। इसी के मद्देनजर, आज गांव के काली माता मंदिर में सर्व समाज की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में आगे की रणनीति तय की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन ने इस मुद्दे पर विचार नहीं किया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर विजय हिंदुस्तानी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए समस्या का तत्काल समाधान करना चाहिए। आंदोलन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई। इस पंचायत में आनंद कुमार कश्यप, सुमित कुमार, अंशुल सिंह, शिवम देव, विजयपाल, राम भजन, उमेश, अनुज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
https://ift.tt/yLai6HN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply