कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र में शनिवार को मृत अवस्था में मिली किशोरी की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद किशोरी के परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद परिवार के लोगों ने रविवार को उसकी शिनाख्त कर ली। मृतका की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने रविवार को किशोरी का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन किशोरी के परिजनों ने देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। किशोरी के चेहरे पर कई चोट के निशान मिले थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही थी। तालाब में शव मिलने से मचा था हड़कंप नरवल थाना क्षेत्र में पाली खुर्द गांव में शनिवार को एक किशोरी का शव बरामद हुआ था। गांव के मंदिर के पास बने पक्के तालाब में शव देखकर हड़कंप मच गया था और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी थी। लोगों से जानकारी मिलने के बाद नरवल पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। फारेंसिक टीम ने मौके से डिजिटल साक्ष्य जुटाए थे। शिनाख्त के लिए पुलिस ने टीम बनाई थी, जिसके बाद पुलिस को पता चला था कि गांव की एक किशोरी 8 दिन से गायब है। परिजनों से पूछताद करने पर उसकी शिनाख्त हो सकी है। अनहोनी की जताई जा रही है आशंका मृतका नाबालिग थी और उसके चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। वहीं पुलिस अन्य अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसके सैंपल भी भरे गए हैं, जिससे कि किशोरी की मौत के कारणों के सही जानकारी मिल सके। पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। परिजनों की भूमिका लग रही है संदिग्ध किशोरी घर से पिछले 8 दिनों से गायब थी। वह अपने घर से 6 दिसंबर को निकली थी और फिर घर नहीं पहुंची। लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं थी। इसके अलावा उन्होंने गुमशुदगी भी नहीं दर्ज कराई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किशोरी की शिनाख्त की है। शव मिलने के बाद भी परिजनों की ओर से देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। पोस्टमार्टम से परिवार के लोग चुपचाप शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए और किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस परिजनों की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए मामले की जांच में जुटी है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि रविवार को किशोरी की शिनाख्त हो गई है। शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। अगर परिजन तहरीर देंगे तो उनकी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा, अन्यथा पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।
https://ift.tt/QA4biPw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply