ताजमहल में बुधवार को एक स्कूल भ्रमण के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब कप्तानगंज से आए श्यामा पब्लिक स्कूल के एक कर्मचारी की तबियत अचानक बिगड़कर वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। गर्मी और भीड़ के बीच हुई इस घटना से बच्चों और शिक्षकों में घबराहट फैल गई। लेकिन मौके पर तैनात पर्यटन पुलिस ने बिना एक पल गँवाए तुरंत मदद की, जिससे समय रहते अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई जा सकी। ताजमहल के पूर्वी गेट पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कुशीनगर जिले की तहसील कप्तानगंज के श्यामा पब्लिक स्कूल के शैक्षिक भ्रमण पर आए दल में शामिल चपरासी चंद्रशेखर पांडे अचानक जमीन पर गिर पड़े। स्कूल के करीब 75 बच्चे और शिक्षक भ्रमण पर आए थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। जैसे ही चंद्रशेखर गिरे, साथ आए बच्चों और CISF जवानों ने तुरंत मदद की गुहार लगाई। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पर्यटन पुलिस टीम—एसआई आबिद अली, हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र और हेड कांस्टेबल हरेंद्र—ने तुरंत सक्रिय होकर स्थिति संभाली। एंबुलेंस के पहुंचने का इंतजार न करते हुए पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से चंद्रशेखर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत अब बेहतर है और चिंता की कोई बात नहीं है। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने पर्यटन पुलिस और CISF के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की तेज कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना ताजगंज क्षेत्र में हुई इस घटना ने एक बार फिर पर्यटन पुलिस की तत्परता और जिम्मेदारी को साबित किया है।
https://ift.tt/BnzF4Rd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply