जिले के मिल्कीपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने तहसील न्यायालय से महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का आरोप लगाया और कहा कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अयोध्या जिला अध्यक्ष अयोध्या नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद भी उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिनकी देखरेख में फाइलें चोरी हो रही हैं। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश महासचिव रमेश तिवारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए आने वाले कंबल हर बार ठंड बीत जाने के बाद वितरित किए जाते हैं। तिवारी ने बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन न तो कहीं अलाव जलाए जा रहे हैं और न ही जरूरतमंदों को कंबल बांटे जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि एसडीएम द्वारा लेखपालों से कंबल की मांग की गई है, लेकिन अभी तक तहसील में कंबल नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गरीबों और असहायों को ठंड से बचाने के लिए आने वाले कंबल क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के हाथों से तब बंटवाए जाते हैं, जब ठंड लगभग समाप्त हो चुकी होती है। किसानों ने तहसील की सबसे बड़ी समस्या के रूप में पटलों से फाइलों की चोरी को बताया। उनका कहना था कि आदेश के स्तर पर लगी फाइलें भी गायब हो गई हैं और जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
https://ift.tt/L2rdP19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply