2025 खत्म होने को है। यूपी में इस साल महाकुंभ में भगदड़ से हुई दर्दनाक मौतों का मंजर दुनिया ने देखा। PM मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराई। जहां, एक ओर मेरठ की मर्डर मिस्ट्री से नीला ड्रम खासा चर्चा में रहा। तो वहीं, क्रिकेटर रिंकू की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई ने साल को यादगार बना दिया। इस साल जो भी हुआ कुछ अच्छा, कुछ बुरा, कुछ देखा, अनदेखा सा… पूरे साल को याद करने के लिए इन तस्वीरों से गुजर जाइए… 1. महाकुंभ में मची महा भगदड़, प्रयागराज में दिखा मौतों का मंजर महाकुंभ में 28 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे प्रयागराज के संगम नोज इलाके में भगदड़ मच गई थी। इसमें प्रशासन के दावे के मुताबिक, 30 मौतें हुईं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या थी। देशभर से मेले में 1.6 करोड़ लोग पहुंच चुके थे, पांटून पुलों पर भीड़ थी। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने गलत फैसला लिया। 27 जनवरी से ही पांटून पुल बंद करा दिए। इससे एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई। संगम की तरफ खड़े लोग अखाड़े की तरफ नहीं जा पाए। स्नान के लिए संगम नोज पर ही रुके रहे। अगर सभी पांटून पुल चल रहे होते, तो भीड़ मेले से बाहर चली जाती। ज्यादातर सो रहे लोग भगदड़ में कुचले गए। 2. महाकुंभ से फेमस हो गईं मोनालिसा, हर्षा रिछारिया, चर्चा में रहे IITIAN बाबा महाकुंभ ने रातोंरात कुछ चेहरों को फेमस कर दिया। इनमें अखाड़े के रथ पर सवार हुई इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया अपनी सुंदरता की वजह से सुर्खियों में आ गईं। वहीं पढ़े-लिखे IITian बाबा और माला बेचने वाली मोनालिसा जैसे चेहरों को दुनियाभर ने देखा। मोनालिसा को तो फिल्मों के ऑफर तक मिल गए। जहां एक ओर महाकुंभ पर बनी यूट्यूबर की एक रील 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखी। तो वहीं, गर्लफ्रेंड के कहने पर दातून बेचने वाले की दूर-दूर तक चर्चा हुई। 3. फूट-फूटकर रोए अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- इस्तीफा दे दूंगा अयोध्या में दलित युवती की रेप के बाद हत्या मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद फफक-फफकर कर रोए। ये वाकया मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव के समय का था। उनके बेटे सपा से कैंडिडेट थे। अवधेश प्रसाद ने अयोध्या के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। मीडियाकर्मियों को देखते ही सांसद फूट-फूटकर रोए। कहा- इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया। माथा पीटते हुए कहा- प्रभु राम कहां हैं, सीता मां कहां हैं? यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। 4. एनिमल मूवी के बॉबी देवल बने संभल SP, सिर पर ठंडई रखकर नाचे होली पर संभल में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान SP कृष्ण विश्नोई ने एनिमल मूवी के जमाल कुडू गाने पर जमकर डांस किया। उन्होंने नाचते-नाचते सिर पर ठंडाई भी रख ली और बॉबी देओल स्टाइल में ठुमके लगाए। एसपी साहब ने संभल DM राजेंद्र पैंसिया को कंधे पर भी बैठा लिया। वहीं, उस समय के संभल सीओ रहे अनुज चौधरी भी पानी के टैंक में पुलिस वालों संग जमकर मस्ती करते दिखे। यूपी भर में पुलिस वालों की इस होली की खूब चर्चा रही। 5. मेरठ की मुस्कान ने पति सौरभ के टुकड़े किए, नीले ड्रम में सीमेंट मिलाकर जमाया मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के टुकड़े किए और सीमेंट के साथ नीले ड्रम में भर दिया। इसके बाद दोनों कई जगहों पर घूमने निकल गए। मुस्कान का पति सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। फिलहाल साहिल और मुस्कान हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद हैं। जेल में बंद मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया है। बच्चे को लेकर अब तक कंफर्म नहीं है कि ये सौरभ का है या साहिल का। इसे लेकर सौरभ के परिवार वाले डीएनए जांच कराने की बात कहते हैं। उनका कहना है कि अगर बेटी सौरभ की है तो हम इसे जरूर पालेंगे। 6. एक दूजे के हुए क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया सरोज, लखनऊ में की सगाई भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने 8 जून को सपा सांसद प्रिया सरोज संग सगाई की। ये कार्यक्रम लखनऊ के द सेंट्रम होटल में हुआ। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और फफककर रो पड़ीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। इसके बाद दोनों ने हाथ उठाकर प्यार का इजहार किया और सेरेमनी में आए लोगों को थैंक्यू कहा। इस दौरान प्रिया ने पिंक लहंगा पहना था और रिंकू व्हाइट शेरवानी पहन रखी थी। रिंग सेरेमनी के समय बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना ओ माही, ओ माही बज रहा था। 7. बाढ़ में डुबकी लगाने वाले दरोगा जी फेमस हुए, दूसरी मंजिल से पानी में लगाई छलांग बाढ़ के दौरान सोशल मीडिया पर प्रयागराज के रीलबाज दरोगा चंद्रदीप निषाद छाए रहे। जलस्तर बढ़ने पर गंगा का पानी इनके घर तक आया, तो पूजा-अर्चना की। अपनी घर की बालकनी और दूसरी मंजिल से बाढ़ में छलांग लगाने का वीडियो भी पोस्ट किया। चंद्रदीप निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट पर 250 से ज्यादा रील्स हैं। उन्होंने वर्दी और सिविल ड्रेस, दोनों में रील्स बनाईं। चंद्रदीप निषाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर करीब 30,000 लोग उन्हें फॉलो करते हैं। 8. I LOVE मोहम्मद को लेकर बरेली में हिंसा, मास्टरमाइंड तौकीर पर बुलडोजर एक्शन कानपुर से शुरू हुआ I LOVE मोहम्मद का विवाद बरेली में हिंसक हो गया। देखते-देखते इसे लेकर यूपी से लेकर पूरे देश में फसाद शुरू हो गया। यह देशभर में चर्चा का विषय बना। मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को रैली निकालने की अपील की थी। बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। इसमें तौकीर समेत 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। तौकीर को बरेली हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया। उस पर और और उसके करीबियों पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ। 9. धीरेंद्र शास्त्री सड़क पर लेटे, तबीयत खराब होने पर भी जारी रखी पदयात्रा बाबा बागेश्वर की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में कई झलकियां देखने को मिलीं। इस दौरान सबसे खास धीरेंद्र शास्त्री का सड़क पर लेट जाना रहा। पदयात्रा में एक से ज्यादा बार धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई। इसके बावजूद दिल्ली से वृंदावन तक होकर गुजरने वाली यात्रा को उन्होंने जारी रखा। नेताओं से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां तक इस यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म में एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देना था। यह करीब 170 किलोमीटर की पदयात्रा थी, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और यह यात्रा 10 दिनों तक चली, जिसका समापन मथुरा में हुआ। 10. PM मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई, बोले- सदियों के घाव भर गए पीएम मोदी ने 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ रहे। प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद यह कार्यक्रम रखा गया था। सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा फहराने लगी। PM भावविभोर हो गए। उन्होंने धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। मोदी ने कहा- आज सदियों के घाव भर गए हैं। हम देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे। यह मानसिकता इतनी हावी हो गई थी कि वर्षों तक भगवान राम को काल्पनिक बताया गया। 11. मथुरा में 8 बसें-3 कारें टकराईं, 13 जिंदा जले, पुलिस शरीर के टुकड़े 17 पॉलीथिन में ले गई मथुरा में 16 दिसंबर की रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। इस हादसे में भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस जली हुई शरीर के अवशेषों को 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई। हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे माइलस्टोन 127 पर हुआ। पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। 12. प्रेमानंद महाराज से विराट-अनुष्का ने दीक्षा ली, एक साल में 3 बार मिले क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साल में तीसरी बार प्रेमानंदजी से मुलाकात की। 16 दिसंबर को दोनों केली कुंज आश्रम पहुंचे। विराट-अनुष्का हाथ जोड़कर महाराज जी की बातें सुनीं।विराट-अनुष्का के गले में पहली बार तुलसी माला कंठी दिखी। दोनों ने संत प्रेमानंद से दीक्षा ली। दरअसल, वैष्णव परंपरा में दीक्षा लेने के बाद ही गुरु कंठी माला देता है। हालांकि, केलीकुंज आश्रम ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की। अनुष्का ने कहा- महाराज जी हम आपके हैं और आप हमारे। प्रेमानंद जी ने हंसते हुए कहा- हम सब श्रीजी के हैं।
https://ift.tt/aNV9xtA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply