तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया तरकुलवा मुख्य मार्ग पर छोटी मठिया के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक और साइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत से हुआ। मृतक की पहचान सकतुईं निवासी 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार यादव पुत्र हरिहर यादव के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में 20 वर्षीय रितिक यादव भी घायल हुए थे। धर्मेंद्र की मौत इलाज के दौरान भोर में सुबह पांच बजे हुई। धर्मेंद्र कुमार यादव मात्र दस दिन पहले ही दुबई से छुट्टी पर अपने घर लौटे थे। वह अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटे थे। धर्मेंद्र की मौत की खबर जब गांव वालों को मिली तो पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों में इस घटना के बाद गहरा सदमा है।
https://ift.tt/ILg8MDX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply