झांसी में दलित युवक को 4 बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। उसे सिगरेट पिलाने के बहाने घर ले गए। फिर 4 सेकेंड में 10 चप्पल मारीं। थप्पड़ों, लातों, घूंसों और डंडों की बारिश कर दी। तमंचा सटाकर भी हड़काया। कहा- कपड़े उतारकर नंगे हो जाओ। पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर, कभी कान पकड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा। लेकिन आरोपी नहीं माने। बदमाशों ने जबरन पीड़ित से अपने दोस्त के पैर भी छुवाए। घटना का वीडियो खुद ही शूट किया। घटना 22 नवंबर को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, लेकिन इसका वीडियो आज सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने बताया- मैं प्राइवेट काम करता हूं। 22 नवंबर को राजगढ़ में गोस्वामी रेस्टोरेंट के पास खड़ा था। तभी निशांत सक्सेना, सुकृत और कनिष्क आए। सिगरेट पीने के बहाने मुझे ले गए। चारों एक ही स्कूटी पर बैठकर सिगरेट पीने निकल गए। मगर दुकान की बजाय तीनों आरोपी मुझे निशांत सक्सेना के घर ले गए। वहां भानू पाल और रविंद्र पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर मुझे लात-घूंसे और डंडों से पीटा। रविंद्र ने मोबाइल पर वीडियो शूट किया। जातिसूचक गालियां दीं और धमकाया। 4:58 मिनट के वीडियो में क्या दिख रहा, जानिए सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया- वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित की शिकायत पर SC/ST एक्ट समेत BNS की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आज सुकृत, आनंद नायक और कनिष्क अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी निशांत सक्सेना फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं है। ———— ये भी पढ़ें- नीले ड्रम वाली मुस्कान की बेटी देखना चाहता बॉयफ्रेंड साहिल:मेरठ में जेल प्रशासन से इच्छा जताई; बच्ची के जन्म के बाद बदला व्यवहार मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान का व्यवहार बदल गया है। वह अब पहले जैसी एग्रेसिव नहीं है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान दिनभर अपनी नवजात बच्ची को सीने से लगाए रखती है और पूरे समय उसकी देखभाल में लगी रहती है। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/y6YUWjw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply