DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

तमंचा दिखाकर युवक को धमकाया, बरसाए 19 डंडे, VIDEO:पनकी में पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, 3 पर FIR

पनकी थाना क्षेत्र के शांति नगर नहर के पास पुरानी रंजिश में एक युवक को तीन लोगों ने डंडाें से पीट कर मरणासन्न कर दिया। हमले के मामले में पुलिस ने युवक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से जुड़ा 2 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कमर से तमंचा निकाल कर पीड़ित को धमकाता, इसके बाद एक के बाद एक उसपर 19 डंडे बरसाता है। सिर और मुंह पर किए कई वार गोविंद नगर के दबौली पश्चिम निवासी नेहा सैनी ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई मोनू (32) निजी काम से पनकी के शांति नगर नहर के पास गया था। इसी दौरान वहाँ पहले घात लगाए बैठे सत्यम उर्फ नन्कू, सुनील और मुकेश ने बिना वजह गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और डंडे से सिर और मुंह पर कई वार किए, जिससे मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटाई से मोनू के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वहाँ मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक दबंग कमर से असलहा निकाल कर उसे धमकाता है और डंडे से बुरी तरह पीटता है। वहां कई अन्य लोग भी मौजूद है, घटना के बाद पीड़ित ने 112 नंबर डायल कर घटना कि सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते पनकी थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और घायल को सीएचसी कल्याणपुर इलाज के लिए भेजा, वहीं पीड़ित कि बहन नेहा सैनी ने पनकी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर और पीड़ित कि बहन कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।


https://ift.tt/Y0gZdkx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *