चार महीने से वेतन का इंतजार कर रहे निजी सफाई कर्मचारियों का सब्र सोमवार को टूट गया। आगरा के जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय (लेडी लॉयल) में तैनात सफाई कर्मचारियों ने सुबह से काम बंद कर दिया, जिससे अस्पतालों की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने लगी। वेतन न मिलने से नाराज़ कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि वे एक निजी ठेका कंपनी के माध्यम से अस्पतालों में तैनात हैं, लेकिन पिछले चार महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया। बाद में कर्मचारियों ने बताया कि संबंधित ठेका कंपनी ऑल सर्विस ग्लोबल कंपनी है। कर्मचारियों ने मांग की कि ठेका कंपनी को बदला जाए, ताकि उन्हें समय पर वेतन मिल सके। कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि वे कई बार कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर संबंधित अधिकारियों से कह चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। और उन्होंने कंपनी के टेंडर को लेकर कहा कितने लोगों का टेंडर है इसकी कोई जानकारी नहीं है, सुपरवाइजर ने कहा की इन लोगों से 2,3 जगहों का काम कराया जाता है। तो वहीं सूत्र अनुसार टेंडर लगभग 21लोगों का था जिसमें से लेडी लॉयल 16 लोग काम कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी उन्होंने हड़ताल की थी। उस दौरान आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन के भीतर वेतन मिल जाएगा। लेडी लॉयल अस्पताल में कर्मचारियों ने वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक (एसआईसी) से भी बात की थी, जिस पर उन्होंने एक सप्ताह का और समय मांगा। कर्मचारियों का कहना है कि हर बार सिर्फ समय दिया जा रहा है, लेकिन कोई लिखित या ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद भी उन्हें नहीं मिला स्पष्ट जवाब कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद भी उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। “सिर्फ ज्ञापन लेकर अधिकारी चले गए। यह नहीं बताया गया कि हमारी समस्या कब तक हल होगी। हम बेहद परेशान हैं,” कर्मचारियों ने कहा। नारेबाजी के दौरान सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वे वाल्मीकि समाज से हैं और अस्पतालों व सरकारी दफ्तरों की सफाई का जिम्मा उन्हीं पर है। “हम नालियों में हाथ डालकर सफाई करते हैं, तभी ये जगहें साफ रहती हैं। अगर हम काम बंद कर देंगे तो सफाई कौन करेगा,” कर्मचारियों ने कहा। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कई परिवार कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हैं। कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
https://ift.tt/8fHUmS1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply