उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निकट एक ढाबे पर छापेमारी के दौरान कथित पुलिस बर्बरता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से कोतवाली बांगरमऊ के प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह और चौकी गंजमुरादाबाद इंचार्ज सतीश द्विवेदी को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना रविवार देर रात की है, जब हरदोई मार्ग स्थित ढाबे पर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह पुलिस बल के साथ छापा मारने पहुंचे थे। पुलिस ने ढाबा संचालक अवधेश कटियार निवासी ग्राम मुर्तजापुर को ढाबा बंद करने का आदेश दिया। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस और ढाबा संचालक के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद कई उपनिरीक्षक और सिपाही मौके पर पहुंच गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ढाबा संचालक का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के लाठियां चलाना शुरू कर दिया और अवधेश कटियार, उनकी पत्नी ममता, बेटों और कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा। स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए कुछ वीडियो और तस्वीरों में मारपीट के बाद का माहौल देखा जा सकता है। पुलिस ने बाद में ढाबा संचालक, उसके दो बेटों और एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। सोमवार सुबह इन चारों पर शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस ने अकारण बल प्रयोग किया। वहीं, पुलिस का दावा है कि छापेमारी के दौरान ढाबा संचालक और उसके पुत्रों ने पुलिस टीम से हाथापाई की, जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
https://ift.tt/fWJaXYP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply