DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ढाई लाख जमा करके मिलेगा अपने फ्लैट का कब्जा:कानपुर में 7600 फ्लैट के लिए कर सकेंगे आवेदन, केडीए 20 प्रतिशत राशि लेकर देगा कब्जा

कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) अब ढाई लाख रुपए में लोगों को उनके फ्लैट की रजिस्ट्री करके देगा और लोग अपने मकान में गृह प्रवेश कर सकेंगे। केडीए की ओर से उनका लोन भी कराया जाएगा, जिससे लोग आसानी से ईएमआई भरते हुए अपना लोन भर सकेंगे। कानपुर में केडीए की विभिन्न योजनाओं के तहत फ्लैट खाली हैं। अब प्राधिकरण इन्हें बेचने के लिए लोगों से सिर्फ ढाई से 4 लाख रुपए ही जमा कराएगा और उन्हें मकान में कब्जा भी दे देगा। इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके बाद आमजन फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन कर सकेंगे। केडीए के पास खाली हैं 7614 फ्लैट
कानपुर में केडीए की विभिन्न आवासीय योजनाओं में 7614 फ्लैट खाली हैं। अभी तक इसकी रजिस्ट्री और कब्जे की प्रक्रिया काफी जटिल थी। जिसके कारण लोग अपना मकान खरीद नहीं पा रहे थे। लेकिन अब केडीए लोगों की इस समस्या को आसान करने में जुटा हुआ है। शहर में केडीए के ईडब्ल्यूएस से लेकर एलआईजी और सामान्य श्रेणी के विभिन्न फ्लैट हैं। जिनमें कब्जा लेने के लिए अभी तक आधी रकम जमा करनी पड़ती थी। लेकिन अब 20 से 25 प्रतिशत रकम जमा करके कब्जा मिल जाएगा। ईडब्ल्यूएस में 20 प्रतिशत और अन्य योजनाओं में 25 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। केडीए की इन योजनाओं में हैं फ्लैट
कानपुर विकास प्राधिकरण की हिमगिरी, नीलगिरी, सरस्वती, रामगंगा एलआईजी, हिमालय, अमन इंक्लेव, जवाहर पुरम सेक्टर 13, जवाहर पुरम सेक्टर 6, केडीए हाइट्स 2 बीएसके, केडीए हाइट्स थ्री बीएसके, केडीए ग्रींस 2 बीएचके, केडीए ग्रींस थ्री बीएचके, केडीए ड्रीम्स 2 बीएचके योजनाओं में आमजनों के लिए फ्लैट हैं। जिसके लिए लोग आवेदन कर सकते हैं। 14 से 34 लाख तक के हैं फ्लैट
केडीए के पास 14.24 लाख से लेकर 34.17 लाख रुपए के फ्लैट हैं, जो विभिन्न योजनाओं में हैं। हिमगिरी में 14.24 लाख, नीलगिरी में 14.24 लाख, सरस्वती में 14.24 लाख, रामगंगा एलआईजी में 18.20 लाख, हिमालय में 22.54 लाख, अमन इंक्लेव में 22.54 लाख, जवाहर पुरम सेक्टर 13 में 26.81, जवाहर पुरम सेक्टर 6 में 26.81, केडीए हाइट्स 2 बीएसके में 34.90 लाख, केडीए हाइट्स थ्री बीएसके में 50.38 लाख, केडीए ग्रींस 2 बीएचके में 31.52, केडीए ग्रींस थ्री बीएचके में 46.10 लाख और केडीए ड्रीम्स 2 बीएचके में फ्लैट की कीमत 34.17 लाख रुपए है। ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन, फिर निकलेगी लॉटरी
केडीए के फ्लैट लेने के लिए आमजन www.kdaindia.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के बाद अपनी पसंदीदा सोसाइटी में फ्लैट के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। जिसके बाद 20-25 प्रतिशत राशि जमा करने के बाद फ्लैट पर लोगों को कब्जा देने की तैयारी चल रही है। आसान होगी प्रक्रिया, नहीं लगाने होंगे चक्कर
केडीए ने आवासीय योजनाओं के संचालन के लिए बल्क सेल डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी दी है। जिसमें एक ही जगह से पूरी योजना का संचालन किया जाएगा। आमजनों को अपने मकान खरीदने के लिए परेशान न होना पड़े। लॉटरी निकलने के बाद आसान तरीके से सारी प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद में लोन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फ्लैट खरीदने वाले को उनके मकान में कब्जा दे दिया जाएगा। घटाई जाएंगी किश्तें, 10 साल तक दे सकेंगे EMI
आमजनों की सुविधा को देखते हुए केडीए अपनी हाउसिंग लोन की किश्तों में भी लोगों को राहत प्रदान करने की तैयारी कर रहा है। पहले आमजनों के लोन की किश्तें 5-7 साल तक की ही होती थी। जिसमें उनकी किश्तें भी ज्यादा होती थी और अतिरिक्त बोझ पड़ता था। केडीए अब इन किश्तों को भी कम कर रहा है और लोन चुकाने के समय को 10 साल तक बढ़ाया जाएगा। जल्दी ही तैयार हो जाएगी कार्ययोजना
केडीए के ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों हुई बैठक में कई अहम बदलाव पर फैसले लिए गए हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए फ्लैट खरीदने की प्रक्रिया को आसान किया जा रहा है। जल्दी ही पूरी कार्ययोजना तैयार हो जाएगी और इसे आमजनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।


https://ift.tt/CcEKPne

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *