DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ड्राइवर का BP लो हुआ, वैन ट्रक में घुसी:ललितपुर से झांसी स्कूल जा रहीं 2 महिला टीचरों की मौत, 5 जख्मी

ललितपुर में महिला टीचर्स से भरी वैन हाईवे पर खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में दो महिला टीचर्स की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि दूसरी महिला टीचर की अस्पताल में मौत हुई। पुलिस के मुताबिक, वैन ड्राइवर की बीपी अचानक लो होने की वजह से हादसा हुआ। हादसे में 4 महिला टीचर्स को भी चोटें आई हैं। ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। ऊपरी हिस्सा उड़ गया। चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोग पहुंचे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर रास्ता खुलवाया। हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे की तालबेहट कस्बे के पास हुआ। वैन में सवार 6 टीचर रोज झांसी से ललितपुर आते-जाते थे। मृतक टीचर्स की पहचान झांसी की आरती शर्मा और ज्योति सुंदरानी के रूप में हुई है। हादसे की 3 तस्वीरें देखिए… झांसी से रोज पढ़ाने के लिए ललितपुर जाती थीं टीचर्स झांसी की रहने वाली 36 साल की आरती शर्मा, ललितपुर के भंवरकली प्राइमरी स्कूल में तैनात थीं। वह रोज ललितपुर आती-जाती थीं। उनके साथ ललितपुर के विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाली कई शिक्षिकाएं भी झांसी से अप-डाउन करती थीं। आरती शर्मा, बुधवार को छुटि्टयों से लौटने के बाद स्कूल जॉइन करने जा रही थीं। उनके साथ एक वैन में 5 अन्य शिक्षिकाएं आरती साहू (40), आरती देवी, ज्योति सुंदरानी (35) और सुभाषिनी साहू (32), पूनम त्रिपाठी (44) ललितपुर के लिए निकली थीं। वैन को हंसारी के रहने वाले हरि सिंह (37) चला रहे थे। घायल टीचर बोली- ड्राइवर की बीपी लो होने से हुआ हादसा घायल टीचर आरती ने बताया- हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ। पहले वैन तेज गति में चल रही थी, फिर अचानक उसकी स्पीड स्लो होने लगी। माता टीला तिराहा के पास ढाबे पर टैंकर खड़ा था। वैन अचानक से बेकाबू होकर उसमें जा घुसी। अगली सीट पर बैठी टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। हम वैन लोगों को रोजाना लेकर जाती थी। ड्राइवर का अक्सर ब्लड प्रेशर लो हो जाता था। मुझे लग रहा है कि ड्राइवर का ब्लड प्रेशर अचानक लो होने के कारण वैन टैंकर में टकराई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पिछली सीट पर बैठी टीचर्स भी घायल हो गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया। फिर उनको स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। उनकी हालत को देखते हुए झांसी रेफर कर दिया गया। अब दोनों मृत टीचर्स के बारे में जानिए… ज्योति के पति एडवोकेट, एक बेटा और एक बेटी हादसे में जान गंवाने वाली ज्योति लाल सुंदरानी, तालबेहट के पास स्थित गांव दिगारा के प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं। वह परिवार के साथ सीपरी बाजार के रस बहार कॉलोनी में रहती थीं। कुछ दिनों पहले ही वह विजन हाइट में शिफ्ट हुई थीं। ज्योति के पति प्रशांत सुंदरानी एडवोकेट हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटा आरव 11 साल का है और 7वीं में पढ़ता है। जबकि 9 साल की बेटी प्रशा 5वीं में पढ़ती है। प्राइमरी स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक थीं आरती मृतका आरती शर्मा, तालबेहट के पास भंवरकली गांव के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक थीं। परिवार के साथ प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नगर में रहती थी। उनके पति विनोद शर्मा प्राइवेट बैंक में जॉब करते हैं। उनकी दो छोटी बेटियां हैं। एक बेटी निवी की उम्र 7 साल तो विनी महज एक साल की है। घायलों के बारे में जानिए ————- यह भी पढ़ें… यूपी के पूर्व IG अमिताभ ठाकुर को ट्रेन से उठाया:पहले किडनैपिंग की सूचना आई, फिर पता चला पुलिस ने गिरफ्तार किया यूपी के पूर्व IG अमिताभ ठाकुर को ट्रेन से उठा लिया गया है। वह दिल्ली जा रहे थे। शाहजहांपुर में सादे कपड़ों में आधी रात कुछ लोग ट्रेन में घुसे और उन्हें अपने साथ ले गए। पहले खबर आई कि अमिताभ को किडनैप किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/SrByupm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *