अयोध्या में भारतीय सेना की गौरवशाली डोगरा रेजीमेंट का छठवां अग्निवीर बैच ने प्रशिक्षण पूरा कर राष्ट्र रक्षा के लिए तैयार हो गया है। आज डोगरा रेजीमेंट सेंटर में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में 748 अग्निवीरों ने तालमेल, अनुशासन और पराक्रम की शानदार झलक पेश की। परेड का नेतृत्व अग्निवीर अर्पित ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल प्रिंस दुग्गल ने किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों के आत्मविश्वास और प्रशिक्षण के स्तर की सराहना की। 31 सप्ताह की कठोर सैन्य ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सभी जवान अब गुरुवार से उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों की विभिन्न यूनिटों में तैनात किए जाएंगे। अग्निवीर वंश शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया पूरे प्रशिक्षण कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीर वंश शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। जबकि अग्निवीर लोकेश कुमार ओवरऑल सेकंड बेस्ट चुने गए।कार्यक्रम में ब्रिगेडियर जितेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जेसीओ और जवानों के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। देशभक्ति के गीतों और गगनभेदी नारों के बीच अग्निवीरों ने राष्ट्र सेवा, अनुशासन और भारतीय सेना की महान परंपराओं को आगे बढ़ाने की शपथ ली। परेड का समापन गगनचुंबी जयघोषों और गर्व से भरे माहौल के साथ हुआ।
https://ift.tt/nZ1VwHE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply