कौशांबी के सिराथू विधानसभा से विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने अपना दल कमेरावादी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की संदिग्ध मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि डॉ. सोनेलाल पटेल की मृत्यु को लेकर आज भी कई गंभीर सवाल बने हुए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह मामला सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है। उनका कहना था कि वर्षों बाद भी निष्पक्ष जांच न होने से परिवार और समर्थकों में असंतोष है। डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल ने किसानों, पिछड़े वर्गों, दलितों और वंचित समाज के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे जननेता की मृत्यु की सच्चाई सामने आना जनता के लिए न्याय का प्रश्न है। विधायक ने स्पष्ट किया कि सीबीआई जैसी स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी की जांच से ही सच्चाई उजागर होगी और दोषियों को सजा मिल पाएगी। विधायक ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए केंद्र सरकार को सीबीआई जांच की सिफारिश भेजें। राज्यपाल ने डॉ. पल्लवी पटेल द्वारा प्रस्तुत तथ्यों को गंभीरता से सुना और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के दौरान अपना दल कमेरावादी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल को न्याय दिलाने की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती। इस अवसर पर विनोद कसेरा, हाफिज मोबिन, इंजीनियर पारूल पटेल और गगन प्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/GVJURwb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply