दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह NIA की टीम लखनऊ के लालबाग स्थित डॉ. शाहीन शाहिद के आवास पर जांच करने पहुंची। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद रही। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और ATS की संयुक्त जांच के बाद अब पूरे मामले की कमान एनआईए ने संभाल ली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस कर चुकी है छापेमारी बीते 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की टीम ने डॉक्टर परवेज अंसारी और उनकी बहन डॉक्टर शाहीन शाहिद के लखनऊ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। लालबाग और मड़ियांव आईएम रोड स्थित मकानों को खंगालते हुए टीमों ने दस्तावेज और अन्य संदिग्ध पहलुओं की गहन जांच की थी। फरीदाबाद से हुई शाहीन की गिरफ्तारी डॉ. शाहीन शाहिद को 9 नवंबर को फरीदाबाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, वह डॉक्टर मुजम्मिल शकील की करीबी बताई जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान उसकी कार से एके-47, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए जाने का दावा किया गया है, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। लालबाग में घर की गहन तलाशी एटीएस टीम के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस 11 नवंबर को शाहीन के लखनऊ स्थित लालबाग इलाके के खंदारी बाजार में बने घर पर पहुंची थी। उस वक्त घर में शाहीन के पिता सईद अंसारी मौजूद थे। संयुक्त टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान लखनऊ पुलिस ने भी जांच में सहयोग किया। मड़ियांव में भाई के घर तीन घंटे तक सर्च इससे पहले जांच एजेंसियों ने मड़ियांव थाना क्षेत्र में शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी के घर पर करीब तीन घंटे तक छानबीन की। टीम के पहुंचने पर घर में ताला लगा मिला, जिसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। वहां से भी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच की गई। इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है डॉ. परवेज का नाम डॉ. परवेज अंसारी लखनऊ के इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। एटीएस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की है और उनके संपर्कों की भी जांच की जा रही है। अब एनआईए के हाथ में पूरी जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की शुरुआती पड़ताल के बाद अब मामला एनआईए के पास है। एजेंसी दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े तार, हथियारों की बरामदगी और आरोपियों के नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि लखनऊ से लेकर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर तक इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां कैसे जुड़ी हैं।
https://ift.tt/AhP3T7y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply