बलिया के कुँवर सिंह पीजी कॉलेज में रविवार को डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी और पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। उपस्थित लोगों ने डॉ. सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. फूलबदन सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और विचार गोष्ठी में बीज वक्तव्य देते हुए डॉ. सिंह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह ने डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह सरलता और मानवता की प्रतिमूर्ति थे और जनपद में ऐसे व्यक्तित्व विरले ही मिलते हैं। पेशे से चिकित्सक होने के बावजूद वे भावी पीढ़ी के लिए कुशल मार्गदर्शक थे। प्रो. सच्चिदानंद ने कहा कि राघवेंद्र बहादुर की स्मृतियाँ आज भी जीवंत हैं। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डॉ. शुभ्रांशु सिंह के साथ डॉ. मनोज कुमार और डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रो. संजय, प्रो. सच्चिदानंद राम, डॉ. शुभ्रांशु शेखर, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. अनुज पाण्डेय, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुनील चतुर्वेदी, डॉ. अंकिता सिंह, मनोज सिंह, श्री रामकुमार सिंह, राजकुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिशंकर सिंह ने किया, जबकि आभार प्रो. संजय ने व्यक्त किया।
https://ift.tt/OLoXU8G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply