देवरिया के सावित्री हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी सिंह को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल यंग एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की 100वीं ऑल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया। डॉ. मीनाक्षी सिंह को यह सम्मान गायनी के युवा चिकित्सक के तौर पर उनके बेहतर कार्य, शोध और सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन के बाद मिला। इस पुरस्कार के लिए देशभर से विभिन्न श्रेणियों के चिकित्सकों ने आवेदन किया था। जिसके बाद कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरकर डॉ. मीनाक्षी का चयन किया गया। यह अवार्ड आईएमए के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. दिलीप भंसाली, पैटर्न डॉ. केतन देसाई और सेक्रेटरी जनरल डॉ. सरकारी दत्त ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। आईएमए का यह पुरस्कार देश के चिकित्सा क्षेत्र में अत्यंत प्रतिष्ठित माना जाता है। डॉ. मीनाक्षी सिंह सावित्री हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार राय की बहू और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियम भास्कर राय की पत्नी हैं। पुरस्कार मिलने की सूचना के बाद जिले के आईएमए पदाधिकारियों, चिकित्सकों, परिचितों और सावित्री हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने डॉ. मीनाक्षी सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए ही नहीं, बल्कि देवरिया जिले के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और अधिक समर्पण व बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
https://ift.tt/1nIvYpt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply