शहर के नामचीन नाजरेथ हास्पिटल के डॉ. आरपी शुक्ला का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उनके चेंबर में घुसकर उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा गया। पुलिस ने सोमवार को एफआईआर तो दर्ज कर ली है। आज मंगलवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मामले को मीडिया के सामने रखा। AMA सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. आरपी शुक्ला खुद मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई और चेहरे पर लगे चोट क निशान भी दिखाए। अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि इसमें पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। एएमए की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। AMA की ओर से बार काउंसिल व इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन को भी पत्र लिखा गया है कि यदि दीपक शुक्ला व उनके साथी उनके मेंबर हैं तो उनकी सदस्यता खत्म की जाए। 4 मिनट तक मुझे पीटते रहे: डॉ. आरपी शुक्ला डॉ. आरपी शुक्ला ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 22 नवंबर को मैं अपनी ओपीडी में बैठकर मरीज देख रहा था। कुछ लोग आए और सीधे मेरी ओपीडी में घुस गए। अंदर से बंद कर करीब 4 मिनट तक हमें मारते पीटते रहे। गला दबाकर मारते रहे लगा कि मेरी हत्या कर देंगे। पता चला कि उसमें एक व्यक्ति था जो 23 अक्टूबर को अपनी पत्नी को दिखाने के लिए आया था। वह 26 तक यहां भर्ती थी। पेट में कैंसर या टीबी होने की जांच के लिए हमने गैस्ट्रोलाजिस्ट के लिए रेफर किया था। वह लोग 27 अप्रैल को यहां से डिस्चार्ज कराके ले गए। बाद में पता चला कि 5 दिन भर्ती रहने के बाद मेदांता लखनऊ में महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद यह लोग मेरे ऊपर आरोप प्रत्यारोप करने लगे।
https://ift.tt/mpM9Vfn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply