DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डॉग्स कार्निवल में दिल्ली को पछाड़ मेरठ के Pet विजेता:मेरठ के सकेत स्पोर्ट्स क्लब में चार्ली और बर्फी ने जीते मेडल

साकेत स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को डॉग्स कार्निवल पेटकॉम द्वारा आयोजित किया गया । पेटकॉम का यह पाँचवां संस्करण उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ।यह पूरा डॉग्स कार्निवल KL इंटरनेशनल स्कूल द्वारा पावर किया गया। साकेत स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को पेटकॉम का पाँचवां संस्करण उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में करीब 400 डॉग्स और 1,000–1,200 पेट पेरेंट्स शामिल हुए। इवेंट में मिस पेट का खिताब बर्फी ने जीता, जिसे पेट पेरेंट तन्या ने प्राप्त किया। वहीं मिस्टर पेट का खिताब चार्ली को दिया गया, जिसे शालभ ने प्राप्त किया। जजिंग पैनल में मिसेज इंडिया रह चुकीं स्नेहा देवांश और एंटरप्रेन्योर सिल्की नंदा शामिल रहीं। मुख्य अतिथि कर्नल जीएस राठौर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में करीब 28 स्टॉल लगाए गए, जिनमें पेट प्रोडक्ट्स, वेट सेवाएँ, एक्सेसरीज़ और फूड शामिल रहे। पॉटरी विथ पेट, फेस पेंटिंग, पेंट विद पेट के साथ-साथ आठ डॉग गेम्स—म्यूज़िकल सिट, टेम्प्टेशन एली, एगिलिटी रन आदि—ने माहौल में जोश भर दिया। इवेंट की खास बात यह रही कि अलग–अलग ब्रीड्स के डॉग्स जैसे गोल्डन रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की, लैब्राडोर, पग्स और इंडी डॉग्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं पेट पेरेंट्स को ध्यान में रखते हुए क्विज़ प्रतियोगिता भी रखी गई। कई पेट पेरेंट्स ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम डॉग्स के लिए बेहद फायदेमंद है, जहाँ वे खुलकर खेल सकते हैं और अन्य डॉग्स के साथ घुल–मिल सकते हैं। उनका कहना था कि इस तरह की विविध गतिविधियाँ पेट्स के फिजिकल और सोशल डेवलपमेंट में मदद करती हैं। सिर्फ पेट्स ही नहीं, लोगों के लिए भी मनोरंजन की व्यवस्थाएँ की गई थीं। मैदान में कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस जैसी सुविधाएँ उपलब्ध रहीं, जहाँ बच्चों और बड़ों ने समय बिताया। फूड कोर्ट में सिटी बेकर्स, लाल चटनी और डे फार्म्स की स्टॉल्स पर अच्छी भीड़ देखने को मिली। पेटकॉम के संस्थापक वैभव ने बताया कि पेटकॉम अब मेरठ के अलावा 12 शहरों में सक्रिय है। उनका उद्देश्य डॉग्स के लिए बेहतर और सुरक्षित वातावरण बनाना और इंडी डॉग्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पेटकॉम 5.0 में इस अभियान पर विशेष जोर दिया गया। बेजुबान जरिया, CAWF और पंखशाला जैसी संस्थाओं ने स्ट्रे रेस्क्यू और एडॉप्शन को बढ़ावा दिया। वहीं समा द बैंड की लाइव परफॉर्मेंस ने माहौल को रोमांचक बनाया। आयोजकों के अनुसार, पेटकॉम 5.0 ने इस बार उम्मीद से अधिक सफलता हासिल की। शाम 7:30 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ और पेट पेरेंट्स अपने डॉग्स के साथ खुशी और संतुष्टि के साथ वापस लौटे।


https://ift.tt/OJ0GKRT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *