प्रयागराज से सटे कुंडा, प्रतापगढ़ की रन्नो प्रजापति ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज की प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या सक्सेना पर ऑपरेशन के दौरान घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार, 8 मार्च 2024 को पीड़ित का ऑपरेशन हुआ और वह 15 मार्च तक डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में अस्पताल में भर्ती रही। इस दौरान उसके पेट में लगातार तेज दर्द बना रहा, लेकिन डॉक्टरों ने इसे ‘गैस की समस्या’ बताकर टाल दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी दर्द कम न होने पर प्रार्थिनी ने मई 2024 से जुलाई 2024 तक विभिन्न सेंटरों में कई अल्ट्रासाउंड कराए। जांच रिपोर्टों में पेट में एक बड़ी असामान्य गांठ (मास) दिखाई दी। 19 जुलाई 2024 को कर्मा अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट में गॉसिपिबोमा (Gossypiboma) की संभावना जताई गई, जिसका अर्थ है ऑपरेशन के दौरान शरीर में भूल से छूटे मेडिकल स्पंज की मौजूदगी। तेज दर्द बढ़ने पर 27 जुलाई 2024 को श्याम हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में प्रार्थिनी का दोबारा ऑपरेशन किया गया। प्रार्थिनी के अनुसार, इस ऑपरेशन में उसके पेट से बड़ी मात्रा में कॉटन स्पंज निकाला गया। पीड़ित के मुताबिक, इसी लापरवाही के कारण प्रार्थिनी के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि समय पर सही इलाज न होने और लापरवाही के कारण प्रार्थिनी की जान भी खतरे में पड़ गई थी। पीड़ित ने इस ऑपरेशन का वीडियो प्रमाण देकर अदालत से न्याय की गुहार लगाई है।
https://ift.tt/vQ3xB5d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply