बुलंदशहर में एक होम्योपैथी चिकित्सक पर व्यापार में निवेश के नाम पर 36 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के यमुनापुरम मोहल्ला निवासी अमित कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चांदपुर निवासी होम्योपैथी चिकित्सक दीपक चंद ने वर्ष 2018 से उन्हें व्यापार में निवेश पर अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। आरोपी ने विश्वास में लेकर कई बार चेक और नकद के माध्यम से उनसे रकम ली। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने बार-बार निवेश के बहाने कुल 36 लाख रुपए ले लिए। इस धनराशि की व्यवस्था के लिए पीड़ित को अपना फ्लैट तक बेचना पड़ा। संबंधित धाराओं में मुकदमा काफी समय बीतने के बाद जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगा और भुगतान नहीं किया। खुद को ठगा महसूस होने पर पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 20 लाख रुपए के दो चेक पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जब आरोपी पर रुपए वापस करने का दबाव बनाया गया, तो उसने 20 लाख रुपए के दो चेक दिए। हालांकि, बाद में आरोपी ने आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि वापस करने का झांसा देकर वे चेक वापस ले लिए। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद भी आरोपी ने रुपए वापस नहीं किए।
https://ift.tt/jEIqARa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply