बदायूं के एक अस्पताल में कई दिनों से लगातार दवाइयों के पर्चे चोरी हो रहे थे। लेकिन चोर कौन है, इसका पता वहां का स्टाफ नहीं लगा पा रहा था। जिसके वजह से उन्हें अक्सर डॉक्टर की फटकार सुननी पड़ती थी। लेकिन स्टाफ ने खुद को बेकसूर बताया और चोरी से इनकार कर दिया। जब डॉक्टर को असली चोर का पता नहीं चला तो उन्होंने केबिन में सीसीटीवी लगवा दिया। जब फुटेज चेक की गई तो सबके पैरों से जमीन खिसक गई। दवाइयों की पर्ची चोरी करने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि वो एक नॉटी चूहा था। जिसने सबकी नींद उड़ा रखी थी। इस चूहे की चोरी का एक यूनीक स्टाइल था। वह डॉक्टर के केबिन में हर रोज सुबह सिर्फ 4 बजे चोरी करता था। यह पूरा मामला बिल्सी नगर के गायत्री अस्पताल की है। पहले 4 सीन से समझिए कि नॉटी चूहे ने केबिन में कैसे चोरी की.. सीन 1- गायत्री अस्पताल में डॉक्टर के केबिन में सुबह 4 बजे चूहा घुसा। सबसे पहले वह चेयर पर चढ़ा गया। सीन 2- चेयर पर चढ़ने के बाद चूहे ने डॉक्टर के टेबल पर छलांग लगा दी और पर्ची उठाने के लिए आगे बढ़ा। सीन 3- डॉक्टर के टेबल पर चढ़ने के बाद चूहे ने सीधा जाकर दवाईयों की पर्ची अपने नुकीले दांतों से पकड़ी। जैसे उसे पता हो कि डॉक्टर दवाओं की पर्ची कहां पर रखते हैं। वह पर्ची को लेकर बिना देर किए फिर से चेयर पर कूद गया। सीन 4- चेयर पर उतरने के बाद नॉटी चूहे ने बिना किसी डर के नीचे की तरफ छलांग लगा दी। वह तेजी से केबिन से निकलकर बाहर भाग गया। अब पढ़िए की डॉक्टर ने इस मजेदार चोरी पर क्या बताया… गायत्री अस्पताल के डॉक्टर प्रसून वार्ष्णेय ने बताया कि कई दिनों से मेरे केबिन से दवाइयों की पर्ची गायब हो जाती थी। जिससे सारा स्टाफ परेशान हो जाता था। लोग एक दूसरे से पूछते कि बताओ तुमने पर्ची कहां पर रखी। लेकिन हर कोई पर्ची उठाने से इनकार कर देता। जब चोरी का यह सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा तो उन लोगों ने मुझे इसके बारे में बताया। मैंने कहा कि जिसने भी लिया है वो वापस कर दे। लेकिन किसी ने भी लेने से इनकार कर दिया। इस बात पर मैंने अपने स्टाफ को फटकार भी लगाई। जब चोरी के बारे में पता नहीं चला तो मैंने केबिन में सीसीटीवी लगवा दिया। फिर असली चोर पकड़ आया। चोर को देखते ही पूरे स्टाफ की हंसी छूट गई। फिर हमने इस पर नजर रखनी शुरू कर दी। आज यह आखिरकार पकड़ा गया। और मेरी सारी चोरी हुई पर्चियां भी एक बेंच के नीचे से मिल गईं। डॉक्टर मुझसे पूछते कि बताओ- हर रोज कहां गायब हो जा रहे पर्चे नरेंद्र गायत्री अस्पताल की स्टाफ नेहा वी ने बताया कि केबिन से लगातार दवाई के पर्चे गायब हो रहे थे। इसके बारे में डॉक्टर प्रसून ने जब मुझसे पूछा कि बताओ- हर रोज कहां गायब हो जा रहे हैं..? तो मैंने न में सिर हिलाकर जवाब दिया कि मुझे कुछ नहीं पता। जिसपर उन्होंने मुझे फटकार भी लगाई। फिर अस्पताल के बाकी लोगों से बात की गई। जब सबने मना कर दिया तो प्रसून सर ने केबिन में सीसीटीवी लगवा दिया। और फिर वह हंसते हुए कहती हैं कि असली चोर तो चूहा निकला। जिस देखकर हम सभी लोग हैरान हो गए। चूहा बेंच के नीचे छुपा रहा था दवाईयों के पर्चे दूसरे स्टाफ राजनाथ सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से नरेंद्र गायत्री हॉस्पिटल में डॉक्टर के चेंबर से मेडिकल दवाइयों के पर्चे चोरी हो रहे थे। जब सभी लोगों ने पर्चा उठाने से मना कर दिया तो केबिन सीसीटीवी लगवा दिया गया। कई सारी गड्डियां भी गायब हो रही थीं। जब फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि चूहा उन पर्चियों को एक बेंच के नीचे छुपा रहा था। फिर हम लोगों ने उसे शातिर चूहे को पकड़ लिया और दूसरे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। ————————————————- इस खबर को भी पढ़िए.. वृंदावन में कथावाचक इंद्रेश की बारात में हाथी-घोड़े, VIDEO:ठाकुरजी के साथ रस्में; पहली मुलाकात में DSP की बेटी को दिल बैठे थे वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 5 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में उनकी शादी होगी। बुधवार को वृंदावन में घुड़चढ़ी, कुआं पूजन जैसी तमाम रस्में निभाई गईं। आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन है? तो पढ़िए भास्कर पर पूरी खबर…
https://ift.tt/6GdtUFr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply