आगरा में आईएमए ने हड़ताल की घोषणा की है। सभी डॉक्टर्स आईएमए भवन पहुंच चुके हैं। दोपहर 12 बजे तक का इंतजार किया जा रहा है। डॉक्टर्स की मीटिंग अभी होगी, जिसमें हड़ताल होगी या नहीं इस पर फैसला लिया जाएगा।
बुधवार को आईएमए भवन में हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आगरा शाखा की जनरल बॉडी मीटिंग में डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर चिंतन किया गया था। सदस्यों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अपनाए गए तरीके पर गहरी पीड़ा, आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया था।
विचार-विमर्श के बाद जनरल बॉडी द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया था कि डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि 29 नवंबर को डॉ. बंसल के खिलाफ थाना सिकंदरा में एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई। उनके विरुद्ध दर्ज की गई FIR बिना किसी प्राथमिक जांच, बिना चिकित्सकीय विशेषज्ञ समिति की राय और बिना उनका पक्ष सुने दर्ज की गई है, जो कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।
डॉक्टरों को हड़ताल पर जाने से रोकने के लिए सीएमओ डॉ.अरूण श्रीवास्तव ने भी बात की थी। लेकिन डॉक्टर माने नहीं हैं। उनका कहना है कि मांगें नहीं मानी गईं तो हड़ताल की जाएगी। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच का कहना है कि मीटिंग में अभी तय किया जाएगा।
डाक्टर निजी अस्पतालों और क्लीनिक में गंभीर मरीजों का भी इलाज नहीं करेंगे। पैथोलाजी और डायग्नोस्टिक सेंटर भी बंद रहेंगे। आस पास के जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज निजी चिकित्सकों से इलाज कराने के लिए आते हैं। मरीजों को इलाज ना मिलने से हालात बिगड़ सकते हैं। (खबर अपडेट की जाएगी)
https://ift.tt/bGylJaZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply