पंजाब के भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और तरुण चुघ के साथ डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 1 फरवरी को वाराणसी (काशी) में होने वाले गुरु रविदास जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। SC समाज के सबसे प्रभावशाली डेरों में शामिल डेरा बल्लां गुरु रविदास जी के जन्मस्थान कांशी के प्रबंधन की देखरेख करता है। यह पहली बार है जब डेरा बल्लां के प्रमुख ने पीएम मोदी से औपचारिक मुलाकात की है। इस वर्ष संत निरंजन दास ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर डेरा बल्लां में विशेष अरदास भी करवाई थी। इस अवसर उन्होंने आदमपुर एयरपोर्ट का श्री गुरू रविदास महाराज के नाम पर रखने की अपील की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता अविनाश चंदर सहित अन्य नेता भी इस मुलाकात में मौजूद रहे। यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली। गुरु रविदास मंदिर के मुद्दों को लेकर हुई चर्चा विजय सांपला ने बताया कि जयंती निमंत्रण के अलावा पीएम मोदी को इस बात की भी जानकारी दी गई कि अगले वर्ष गुरु रविदास जी की 650वीं जयंती है। जिसके अवसर पर पूरे देश में वर्षभर समारोह आयोजित किए जाने चाहिए। सांपला ने कहा कि बैठक में काशी स्थित गुरु रविदास मंदिर से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत हुई और आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की मांग भी प्रधानमंत्री के सामने रखी गई। डेरा बल्लां आने का आमंत्रण भी दिया इसके साथ ही डेरा प्रमुख ने प्रधानमंत्री को जालंधर स्थित डेरा बल्लां आने का आमंत्रण भी दिया। गौरतलब है कि भाजपा लंबे समय से पंजाब में दलित समुदाय से जुड़ाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है और इसी रणनीति के तहत पार्टी विभिन्न अनुसूचित जाति समुदायों से जुड़े डेरों से लगातार संपर्क साध रही है।
https://ift.tt/zDluarR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply