प्रयागराज: माघ मेला 2026 की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को डीसीपी सिटी मनीष शांडिल्य ने माघ मेला क्षेत्र में स्थापित थाना महावीर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मेले की सुरक्षा, शांति और सुव्यवस्थित संचालन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, डीसीपी सिटी ने थाना कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्पडेस्क और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने महिला हेल्पडेस्क की सक्रियता और पीड़ितों को मिल रही सहायता का फीडबैक लिया। साथ ही, साइबर हेल्पडेस्क पर ऑनलाइन ठगी व डिजिटल अपराधों से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। मनीष शांडिल्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला अवधि में किसी भी शिकायतकर्ता को तत्काल और संवेदनशीलता के साथ सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद, डीसीपी सिटी ने थाना परिसर से बाहर निकलकर संबंधित मेला क्षेत्र का भी भ्रमण किया। उन्होंने मेला पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां की प्रशासनिक कार्यप्रणाली, संसाधनों की उपलब्धता, तैनाती व्यवस्था और ड्यूटी रजिस्टर की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने महावीर थाने के आसपास के सुरक्षा घेराव, बैरिकेडिंग, पेट्रोलिंग बिंदुओं, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था और पुलिस की तैनाती का भी मौके पर जाकर मूल्यांकन किया। पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीपी सिटी ने मेस में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भोजन किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता का स्वयं स्वाद लेकर निरीक्षण किया। भोजन के दौरान, उन्होंने सिपाहियों से संवाद स्थापित किया और उनकी ड्यूटी संबंधी चुनौतियों, सुविधाओं तथा अपेक्षाओं को सुना। डीसीपी सिटी ने आवश्यकतानुसार सुधार का आश्वासन भी दिया।
https://ift.tt/Z3A7IdJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply