फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत दावतपुर मोड़ के पास एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक डीसीएम का अगला टायर फट गया, जिससे एक डंपर अनियंत्रित होकर अधिवक्ता की कार से टकरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची घोष पुलिस ने डंपर और डीसीएम को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, जन्मेजय उर्फ राहुल यादव एडवोकेट अपने गांव कसरेहटा से खागा तहसील कोर्ट जा रहे थे। प्रेमनगर कस्बा के दावतपुर मोड़ के पास हुसैनगंज से कौशांबी की ओर जा रही एक डीसीएम को तेज रफ्तार डंपर ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान डीसीएम का टायर फटा और डंपर अनियंत्रित हो गया। सामने से आ रही अधिवक्ता की कार सड़क की पटरी पर जाने के बावजूद डंपर से जोरदार टक्कर खा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर तथा डीसीएम को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि डीसीएम दावतपुर मोड़ के पास जा रहा था, तभी एक डंपर उसे ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान डीसीएम का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया। डीसीएम ने डंपर को टक्कर मारी, जिसके कारण डंपर भी अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गया। उन्होंने पुष्टि की कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/YDWCn4c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply