दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए गर्व का मौका है। विश्वविद्यालय के प्रो. गोपाल प्रसाद के निर्देशन में किए गए एक महत्वपूर्ण शोध को अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका “TPM – Testing, Psychometrics, Methodology in Applied Psychology” में प्रकाशित होने की स्वीकृति मिली है। यह पत्रिका Q3 श्रेणी की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल मानी जाती है। “A Study of the Policy Framework for Women’s Empowerment in the context of Developed India Vision 2047” शीर्षक वाले इस शोध पत्र को विश्वविद्यालय के शोधार्थियों श्रेया द्विवेदी, सोना ओझा, विकास कुमार पाण्डेय, रोहित सिंह और शिवम ने मिलकर तैयार किया है। यह शोध ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए महिला सशक्तिकरण से जुड़ी नीतियों, कानूनों और सरकारी योजनाओं का सरल और गहन विश्लेषण प्रस्तुत करता है। इसमें मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्टैंड-अप इंडिया जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रभावशीलता पर भी चर्चा की गई है। साथ ही स्वामी विवेकानंद, डॉ. भीमराव आम्बेडकर और अमर्त्य सेन के विचारों के आधार पर महिला सशक्तिकरण के महत्व को समझाया गया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रो. गोपाल प्रसाद और सभी शोधार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और मजबूत शोध संस्कृति का प्रमाण है। उन्होंने भरोसा जताया कि विश्वविद्यालय आगे भी उच्च गुणवत्ता वाले शोध को बढ़ावा देता रहेगा और देश के विकास में योगदान करता रहेगा।
https://ift.tt/fwuaE7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply