नए साल के स्वागत में मेरठ पूरी तरह जश्न में डूबा नजर आ रहा है। शहर के होटल, क्लब और प्रमुख इलाकों में लोग डांस करते और म्यूजिक पर झूमते दिखाई दिए। कहीं डीजे की तेज धुनें बज रही हैं तो कहीं लाइव म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन चल रहा है। न्यू ईयर काउंटडाउन के साथ ही शहर के कई हिस्सों में लोगों ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दीं। युवा वर्ग के साथ-साथ परिवार भी जश्न में शामिल नजर आए। शहर के होटल न्यू ईयर पार्टी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। कंट्री इन होटल में भी देर रात तक पार्टी चल रही है, जहां म्यूजिक, लाइटिंग और सेलिब्रेशन के साथ लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं। कॉनवे होटल में लोगों ने डीजे म्यूजिक और डांस के साथ नए साल का आगाज किया। जश्न में युवा और परिवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। होटल परिसर को आकर्षक लाइटिंग और डेकोरेशन से सजाया गया है।जैसे ही काउंटडाउन पूरा हुआ, लोगों ने पॉपर्स फोड़कर एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। नो-एंट्री का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 2 बजे किया गया नव वर्ष के आयोजनों को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने नो-एंट्री का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 2 बजे तक कर दिया है। चारों ट्रैफिक इंस्पेक्टर सड़कों पर तैनात हैं और हर इंस्पेक्टर ने अलग-अलग रूट की कमान संभाली हुई है। फिलहाल नो-एंट्री व्यवस्था रात 2 बजे तक लागू रहने की संभावना है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यदि सड़कों से भीड़ पहले ही समाप्त हो जाती है, तो नो-एंट्री के समय में बदलाव पर दोबारा विचार किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए शहर में पुलिस बल तैनात नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों आबूलेन और बेगमपुल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया, वहीं देर रात तक पैदल गश्त और पेट्रोलिंग जारी रही। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जाए। शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। हाईवे से शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मोदीपुरम में खासतौर पर निगरानी बढ़ाई गई है, जहां संदिग्ध गतिविधि दिखने वाली गाड़ियों को रोककर सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा कमिश्नरी चौराहा और हापुड़ अड्डे पर भी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे हुए है। अधिकारियों के अनुसार, नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे चेकिंग के दौरान सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नए साल का स्वागत शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में किया जा सके।
https://ift.tt/AItQBW7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply