कन्नौज के सिकंदरपुर कस्बे में ट्रक से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों ने ड्राइवर पर फायर कर दिया। गोली उसके कंधे के पास लगने से वह घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग गए। छिबरामऊ कोतवाली की सिकंदरपुर चौकी से 1 किलोमीटर दूर हाइवे पर शुक्रवार सुबह वारदात हो गई। यहां बिहार प्रान्त के शेरघाट गया निवासी गोरा उर्फ वाहिद पुत्र करीम उल्लाह खान ट्रक पर कोयला लादकर झारखंड से पंजाब जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे घना कोहरा होने के कारण उसने सिकंदरपुर कस्बे से करीब एक किलोमीटर पहले हाइवे किनारे ट्रक खड़ा कर लिया और केबिन बन्द कर के उसी में सो गया। सुबह 6 बजे उसे ट्रक में खटपट की आवाज सुनाई दी तो उसकी नींद खुल गई। खिड़की खोलकर बाहर देखा तो एक कार खड़ी हुई थी और दो लोग ट्रक से डीजल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। मामले को भांपते हुए ड्राइवर ने खिड़की बन्द की तो बदमाशों ने शीशा तोड़ दिया और उस पर असलाह तान दिया। जब ड्राइवर ने शोर मचाकर भागने का प्रयास किया तो उस पर फायर कर दिया। जिससे गोली उसके कंधे को टच करती हुई निकल गई। घटना के बाद कार पर सवार होकर बदमाश भाग निकले। उधर सूचना मिलते ही सिकंदरपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल ड्राइवर को एम्बुलेंस की मदद से छिबरामऊ के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। जहां से डॉक्टर ने उसे तिर्वा रेफर कर दिया। छिबरामऊ में बढ़ने लगीं वारदातें- कोहरा पड़ने के साथ ही छिबरामऊ क्षेत्र में अपराध बढ़ने लग गया। यहां एक दिन पहले ही हाइवे किनारे लाकर किसी युवती को जला दिया गया। उसके शरीर मे सिर्फ पैर ही बचा था, बाकी शरीर राख हो गया। इस मामले में पुलिस को 50 घण्टे बाद भी कोई सुराख नहीं मिल सका। ऐसे में शुक्रवार सुबह ही हाइवे किनारे डीजल चोरों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी और कोहरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
https://ift.tt/ktvdy1E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply