मिर्जापुर पुलिस कार्यालय में सोमवार को डीएसपी गायत्री यादव को प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर पद प्रतीक स्टार प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने उन्हें यह स्टार लगाकर शुभकामनाएं दीं। एसपी सोमेन बर्मा ने डीएसपी गायत्री यादव को उनके पदेन कर्तव्यों और दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी चुनार-मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी लाइन यातायात-मुनेन्द्र पाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। गायत्री यादव इटावा जिले के बकेवर कस्बे की निवासी हैं। उन्होंने यूपीपीसीएस 2023 में पहली बार में ही 22वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी का पद प्राप्त किया था। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल था। 24 वर्षीय गायत्री के पिता विनोद यादव खेती-किसानी से जुड़े हैं, जबकि उनके बड़े भाई उदय प्रताप सिंह मुंबई में कस्टम विभाग में कार्यरत हैं। गायत्री ने जनता कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद इलाहाबाद में रहकर तैयारी की थी।
https://ift.tt/suZCHyl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply