सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय खैराबाद का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, विज्ञान एवं कंप्यूटर लैब, खेल मैदान सहित विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। कुल 539 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। उन्होंने भोजन, पानी, सुरक्षा, मनोरंजन, योग, खेलकूद, सीसीटीवी, शौचालय, स्नानागार एवं कक्षाओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। किचन और शौचालय की गंदगी पर नाराजगी निरीक्षण के दौरान किचन में गंदगी और भोजन की निम्न गुणवत्ता देखकर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने किचन प्रभारी मनीष शुक्ला पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए और भोजन आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के भुगतान में 10 प्रतिशत कटौती करने को कहा। खेल मैदान में गंदगी और व्यवस्था की कमी पर उपप्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साफ पानी और बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान डीएम ने आरओ के पानी की गुणवत्ता जांची और निर्देश दिया कि प्रथम और द्वितीय तल पर भी आरओ अनिवार्य रूप से लगाया जाए, ताकि बच्चों को साफ पेयजल उपलब्ध हो।साथ ही रात्रि में बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश दिए गए।
छात्रों से बातचीत और समस्याओं का समाधान छात्रों के बीच बैठकर पाठशाला लगाने के बाद डीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी कमियां दूर की जाएंगी।सभी कक्षाओं के बाहर उनका CU-G नंबर अंकित करने के आदेश दिए गए, ताकि छात्र सीधे संपर्क कर सकें। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि बच्चों को दो वर्ष से यूनिफॉर्म और बेडशीट नहीं मिली। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
शिक्षकों और रजिस्टरों पर भी फोकस हिन्दी शिक्षक एस.के. श्रीवास्तव को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सराहा गया। डीएम ने सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए और साफ-सफाई व मूलभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
https://ift.tt/BM71bAL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply