DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीएम सरोजनीनगर पहुंचे; SIR प्रक्रिया देखी:लखनऊ को 67 सेक्टर में बांटा गया, तैनात किए गए अफसर; BLO फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन की होगी मॉनिटरिंग

लखनऊ में निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने बीएलओ के कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से सेक्टर ऑफिसरों की तैनाती को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की और बाद में विधानसभा क्षेत्र सरोजनीनगर में बूथों का औचक निरीक्षण कर जमीनी स्थिति का जायज़ा लिया। विशेष पुनरीक्षण को समय पर पूरा कराने की रणनीति बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के सहयोग और निगरानी के लिए कुल 67 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। ये सेक्टर ऑफिसर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उद्देश्य यही है कि गणना प्रपत्रों का वितरण, कलेक्शन और डिजिटाइजेशन बिना किसी देरी के पूरा हो सके। नगरीय क्षेत्रों में सामूहिक सहयोग पर ज़ोर जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगरीय क्षेत्रों में बीएलओ के कार्यों में नगर निगम पार्षद, टैक्स कलेक्टर, लेखपाल, कोटेदार और बीएलए को भी लगाया गया है। ये सभी कार्मिक गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन में बीएलओ का सहयोग कर रहे हैं। निर्देश दिए गए हैं कि उपलब्ध सहयोग के साथ शत-प्रतिशत कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। सेक्टर ऑफिसरों को सौंपी गई निगरानी की ज़िम्मेदारी बताया गया कि हर दो से तीन सुपरवाइजर पर एक सेक्टर ऑफिसर की तैनाती की गई है। सभी सेक्टर ऑफिसर फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया की निरंतर निगरानी करेंगे, ताकि बीएलओ के कार्यों में किसी तरह की ढिलाई न रहे और निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य पूरा हो। सरोजनीनगर में बूथों का औचक निरीक्षण बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने विधानसभा-170 सरोजनीनगर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर गणना प्रपत्रों के कलेक्शन और फीडिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। राजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय के बूथ संख्या 351 से 357 और आशियाना स्थित कैरियर कॉन्वेंट स्कूल के बूथ संख्या 104 और 105 पर पहुंचकर उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। एमजी कॉन्वेंट स्कूल में भी जांची गई प्रगति इस दौरान आशियाना स्थित एमजी कॉन्वेंट स्कूल के बूथ संख्या 95, 96, 98, 100 और 101 का भी निरीक्षण किया गया। यहां बीएलओ से फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन की स्थिति की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।फॉर्म जमा और डिजिटाइजेशन साथ-साथबूथ लेवल अधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं द्वारा विधिवत रूप से भरे गए गणना प्रपत्र लगातार जमा किए जा रहे हैं। साथ ही जमा हो रहे फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य भी समानांतर रूप से किया जा रहा है, ताकि प्रक्रिया में कोई तकनीकी या समय से जुड़ी बाधा न आए। मतदाताओं की शंकाओं के त्वरित समाधान के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि फॉर्म भरने के दौरान मतदाताओं को होने वाली किसी भी शंका या संदेह का तुरंत समाधान करें। इसके साथ ही ईआरओ को निर्देश दिए गए कि सप्लाई इंस्पेक्टर, एडीओ पंचायत और कोटेदार को बीएलओ के साथ फील्ड में लगाकर गणना प्रपत्रों का कलेक्शन सुनिश्चित कराया जाए। मतदाताओं से अपील जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने गणना प्रपत्र जल्द से जल्द भरकर अपने संबंधित बीएलओ के पास जमा करें, ताकि मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जा सके।


https://ift.tt/2Fdwh6S

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *