शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र के साथ सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे सड़क सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। यह कार्य अहमद उल्ला शाह पार्क से तेल टंकी तिराहा तक किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फुटपाथ की ऊंचाई मानकों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए, ताकि उस पर कोई वाहन न चढ़ सके और पैदल यात्री सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़क और फुटपाथ के कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए, जिससे आमजन को इसका लाभ शीघ्र मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को हॉकी क्लब के पास से रेलवे क्रॉसिंग तक इमली रोड (फटकिया रोड) के चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य भविष्य में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु एवं सुरक्षित बनाना है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सहित नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/nDuwQsC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply