चित्रकूट जिला मुख्यालय के सोनेपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को एक सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2025 के तहत यह मैच जिलाधिकारी एकादश और नागरिक एकादश के बीच हुआ। इसमें जिलाधिकारी एकादश ने नागरिक एकादश को आठ विकेट से हराकर सद्भावना कप पर कब्जा जमाया। मैच का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिलाधिकारी एकादश ने नागरिक एकादश को निर्धारित 16 ओवर में 98 रनों पर रोक दिया। नागरिक एकादश की ओर से अभय श्रीवास्तव ने 12, स्वप्निल अग्रवाल ने 15, अतुल अग्रवाल ने 19 और रोहित गुप्ता ने 12 रनों का योगदान दिया। जिलाधिकारी एकादश के बली, डॉ. विवेक और स्वप्निल को दो-दो विकेट मिले। जवाब में, जिलाधिकारी एकादश की टीम ने 99 रनों के लक्ष्य को 10.3 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को उनके शानदार 27 रन बनाने और एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अन्य पुरस्कारों में, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को बेस्ट बैट्समैन, नागरिक एकादश के स्वप्निल को बेस्ट बॉलर, विधायक अनिल प्रधान को बेस्ट फील्डर और नागरिक एकादश के अमित अग्रवाल को बेस्ट कीपर चुना गया।
समापन समारोह में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, नेशनल हॉकी कोच डॉ. प्रेम शंकर शुक्ला, नेशनल वॉलीबॉल रेफरी डॉ. तुषारकांत शास्त्री, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी (न्यायिक) केशव यादव और आशुतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को कप और पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मैच में फिरोज अंसारी और राहुल धुरिया ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि सर्वेश निगम और संतोष धुरिया कमेंटेटर रहे। स्कोरर शशि भूषण सिंह थे। टूर्नामेंट का अगला मैच पूल बी की मध्य प्रदेश की जबलपुर और उत्तर प्रदेश की कानपुर टीमों के बीच खेला जाएगा।
https://ift.tt/iAkXUw0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply