बलिया में बुधवार को विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 210 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की। कुल 175 बीएलओ और 35 सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। सम्मान समारोह में सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इनमें विधानसभा क्षेत्र 357 बेल्थरारोड, 358 रसड़ा, 359 सिकंदरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह और 363 बैरिया से प्रत्येक में 25 बीएलओ और 5 सुपरवाइजर शामिल थे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शत-प्रतिशत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। डीएम ने विशेष रूप से प्रथम स्थान पर रहे बांसडीह और द्वितीय स्थान पर रहे सिकंदरपुर क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के नायब तहसीलदार अख्तर और शशिकांत सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/QURqSpa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply