शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्मार्ट रोड और निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पलिया बाईपास पुल से सुभाष नगर के स्मार्ट रोड को जोड़ने वाली प्रस्तावित सर्विस रोड के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा और यातायात सुगमता के लिए स्मार्ट रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्मार्ट रोड पर लगी लाइटिंग, फुटपाथ की कुर्सियों की साफ-सफाई, मरम्मत और रखरखाव के कार्यों को अगले 10 दिनों के भीतर पूरा कर हैंडओवर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद, जिलाधिकारी ने लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सरायखास के पास लगभग 22.23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सर्किट हाउस परियोजना का विस्तृत निरीक्षण किया। यह सर्किट हाउस वीआईपी सुइट, डोरमेट्री, आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम और नवीनतम हाई-टेक सुविधाओं से लैस होगा। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कॉन्फ्रेंस रूम में उच्च गुणवत्ता वाली स्क्रीन, फर्नीचर, वाई-फाई और अन्य आधुनिक उपकरण लगाने के निर्देश दिए, ताकि भवन अत्याधुनिक मानकों पर खरा उतर सके। उन्होंने बाउंड्री क्षेत्र में वामट्री के पौधे लगाने और क्षतिग्रस्त पेड़ों को बदलने के भी आदेश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर बाउंड्री वॉल पर वायर शिफ्टिंग कराने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया और नागरिक उड्डयन विभाग के मानकों के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेलीपैड के आसपास कोई बड़ा पेड़ न लगाया जाए और क्षेत्र को खुला रखा जाए। साथ ही, नए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से जुड़े सड़क प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सर्किट हाउस का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
https://ift.tt/l4i7UQW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply